शांतनु कुकड़े को पार्टी से हटाया गया, पुलिस कर रही गहन जांच
मुंबई : (Mumbai) पुणे में एक 27 वर्षीय भूटानी महिला से गैंगरेप के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के एक पदाधिकारी शांतनु कुकड़े (Shantanu Kukde) समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच समर्थ पुलिस स्टेशन की टीम द्वारा की जा रही है।
दोस्ती के नाम पर महिला को बनाया शिकार
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता वर्ष 2020 में बोधगया आई थी, जहां उसकी मुलाकात ऋषिकेश नवले (Rishikesh Navale) से हुई। उसने महिला को पुणे में रहने और पढ़ाई के लिए मदद का आश्वासन देकर शांतनु कुकड़े से मिलवाया। शांतनु ने महिला को रहने के लिए मकान और वित्तीय सहायता तो दी, लेकिन बाद में अपने साथियों के साथ मिलकर उसका शोषण करना शुरू कर दिया।
आरोप है कि वर्ष 2020 से लगातार महिला को डराने-धमकाने के जरिए उसके साथ दुष्कर्म किया गया। अंततः पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर समर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में जिन नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें शांतनु कुकड़े, ऋषिकेश नवले, जालिंदर बड्डे, उमेश शहाणे, प्रतीक शिंदे, एडवोकेट विपिन बिडकर, सागर रसेज, अविनाश सूर्यवंशी और मुद्दसीन मेनन शामिल हैं।
पार्टी ने किया किनारा
घटना के सामने आने के बाद राकांपा (शरद पवार गुट) ने एक बयान जारी कर कहा कि शांतनु कुकड़े को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राज्य उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है, और अब उसका पार्टी से कोई संबंध नहीं है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य पहलुओं की भी छानबीन जारी है।