spot_img
HomelatestMumbai: वानगांव में महायुति के कार्यकर्ता सम्मेलन में भरत राजपूत कहा -राष्ट्र...

Mumbai: वानगांव में महायुति के कार्यकर्ता सम्मेलन में भरत राजपूत कहा -राष्ट्र को मजबूत हाथों में सौंपने के लिए डॉक्टर हेमंत सावरा को दें वोट

मुंबई: (Mumbai) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के पांचवें चरण के चुनाव प्रचार में भाजपा सहित सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। वानगांव में महायुति के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के जिला अध्यक्ष भरत राजपूत विरोधियों पर खूब गरजे। राजपूत ने दावा किया कि पालघर लोकसभा सीट से महायुति के उम्मीदवार डॉक्टर हेमंत सावरा दो लाख से ज्यादा मतों के अंतर से जीत रहे है। राजपूत ने कहा एनडीए गठबंधन इस बार देश में चार सौ से ज्यादा सीटें जीतेगा। राजपूत ने लोगों से अपील की है, कि वह 20 मई को अपने -अपने घरों से बाहर निकले और राष्ट्र को एक बार फिर से मजबूत हाथों में सौंपने के लिए डॉक्टर हेमंत सावरा को मतदान करें। महायुति के उम्मीदवार डॉक्टर हेमंत सावरा ने भी मोदी सरकार के कार्यों को गिनाकर लोगों से उनका समर्थन मांगा।

जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज कोरे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली केंद्र सरकार ने आदिवासियों और पिछड़े वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए है। पंकज कोरे ने कहा कि मोदी सरकार में देश के साथ -साथ महाराष्ट्र और पालघर जिले में भी तीव्र गति से विकास हो रहा है। जिसके जमीन पर आज सार्थक परिणाम भी दिख रहे है। एनसीपी के जिला अध्यक्ष आनंद भाई ठाकुर एनसीपी के युवा नेता अमित चूरी,करण ठाकुर देवानंद शिंगडे,अमित चौबे,विपुल राऊत,गौरव धोडी सहित महायुति के विभिन्न दलों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर