Mumbai : ‘वॉर 2’ की रिलीज से पहले जूनियर एनटीआर का सीधा वार ऋतिक पर

0
17

मुंबई : (Mumbai) ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ इस (Hrithik Roshan and Junior NTR starrer ‘War 2’) साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है, जिसका इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है, और खास बात यह है कि पहली बार ऋतिक और एनटीआर एक-दूसरे के आमने-सामने नज़र आने वाले हैं। अब जैसे-जैसे ‘वॉर 2’ की रिलीज़ नज़दीक आ रही है, दोनों सितारों के बीच पर्दे पर एक जबरदस्त टक्कर की शुरुआत हो चुकी है।

जूनियर एनटीआर ने ‘वॉर 2’ को लेकर ऋतिक रोशन को एक बेहद (Junior NTR has challenged Hrithik Roshan in a very interesting way regarding ‘War 2) दिलचस्प अंदाज में चुनौती दी है। हाल ही में ऋतिक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने घर की बालकनी में खड़े नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में उनके पीछे एक विशाल बिलबोर्ड दिख रहा है, जिस पर एनटीआर की तस्वीर के साथ लिखा है, “घुंघरू टूट जाएंगे, पर हमसे ये वॉर जीत नहीं पाओगे।” अब ऋतिक रोशन ने भी इस चुनौती का करारा जवाब दे दिया है, जिससे इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

ऋतिक रोशन ने एनटीआर की चुनौती का मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “ठीक है जूनियर एनटीआर, अब तो आपने हद कर दी। मेरे घर के नीचे बिल्कुल असली बिलबोर्ड भेज दिया। चुनौती स्वीकार है। लेकिन याद रखना, ये सब तुमने शुरू किया है!” फिल्म ‘वॉर 2’ की बात करें तो यह इस साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा (released in theaters on August 14 this year) रही है। इस एक्शन से भरपूर फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर (directed by Ayan Mukherjee) रहे हैं। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगी।