India Ground Report

Mumbai : ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में बरखा बिष्ट की वापसी

मुंबई : (Mumbai) एकता कपूर का लोकप्रिय टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (Ekta Kapoor’s popular TV show ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’) इन दिनों दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। लगभग 25 साल बाद स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी विरानी के किरदार (Smriti Irani has once again returned in the character of Tulsi Virani) में लौटी हैं, जबकि अमर उपाध्याय मिहिर विरानी के (Amar Upadhyay is seen as Mihir Virani) रूप में नजर आ रहे हैं। दोनों को पर्दे पर साथ देखकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है। अब शो में एक नया मोड़ आने वाला है, क्योंकि अभिनेत्री बरखा बिष्ट की एंट्री हो चुकी है।

बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में मिहिर (अमर उपाध्याय) की प्रेमिका की भूमिका में नजर आएंगी। उनका किरदार विरानी परिवार और तुलसी की खुशहाल शादीशुदा जिंदगी में हलचल मचाने वाला है। हाल ही में जारी हुए शो के नए प्रोमो में बरखा की पहली झलक दिखाई गई है। अब दर्शकों के लिए यह देखना रोचक होगा कि तुलसी किस तरह विरानी परिवार पर मंडराती इस नई मुसीबत से अपने घर और रिश्तों को बचाती है।

बरखा बिष्ट एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने हिंदी टेलीविजन के साथ-साथ बंगाली और हिंदी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी (Barkha Bisht is a famous Indian actress, who has shown her acting skills in Hindi television as well as Bengali and Hindi films) का जलवा बिखेरा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में टीवी शो ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ से की थी। इसके बाद वह ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘क्या होगा निम्मो का’, ‘कैसा ये प्यार है’, ‘साजन घर जाना है’, ‘लाल इश्क’, ‘शादी मुबारक’, ‘जादू तेरी नजर: डायन का मौसम’ और ‘तुम साथ हो जब अपने’ जैसे कई लोकप्रिय धारावाहिकों का हिस्सा रहीं।

Exit mobile version