Mumbai : नासिक में बांग्लादेशी मां-बेटा गिरफ्तार, पति की तलाश

0
208

मुंबई : (Mumbai) नासिक जिले के जुन्नर में एक निर्माणाधीन इमारत में पुलिस ने छापा मारकर बांग्लादेशी मां-बेटा को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस महिला के पति की तलाश कर रही है। इस मामले की छानबीन जुन्नर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

नासिक जिले के पुलिस उपअधीक्षक भाग्यश्री धीरबस्सी (Nashik district’s Deputy Superintendent of Police Bhagyashree Dhirbassi) ने सोमवार को मीडिया को बताया कि पुणे के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने इन बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में इनपुट दिया था। इस पर पुलिस ने जुन्नर शहर के शिपाई मोहल्ला स्थित रिजवान हाइट्स बिल्डिंग नामक निर्माणाधीन इमारत में छापा मारा और साथी उर्फ सनम मंडल को उसके छोटे बच्चे के साथ हिरासत में ले लिया। उसका पति शाह आलम अब्दुल मंडल पुलिस के हाथ नहीं लगा है, इसलिए पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस उप अधीक्षक धीरबस्सी के मुताबिक पूछताछ में महिला ने खुद को बांग्लादेशी नागरिक बताया है। उसने बताया कि वह यहां अपने पति के साथ रहती है। गिरफ्तार महिला ने बताया कि भारत में प्रवेश करने के बाद उसने खुद को भारतीय निवासी बताते हुए फर्जी दस्तावेज बनाए। आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट भी हासिल कर लिया है।