India Ground Report

Mumbai : मन्नू क्या करेगा? की BAFTA स्क्रीनिंग को मिली अंतरराष्ट्रीय सराहना

मुंबई : (Mumbai) क्यूरियस आइज़ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा? (‘Mannu Kya Karega?’) ने वैश्विक मंच पर बड़ी सफलता हासिल की है। संजय त्रिपाठी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की हाल ही में ब्रिटेन के प्रतिष्ठित BAFTA (British Academy of Film and Television Arts) में विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जहां इसे दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिली। व्योम और साची बिंद्रा (Vyom and Sachi Bindra) की जोड़ी से सजी इस फिल्म का ट्रेलर, संगीत और केमिस्ट्री पहले ही लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं। लेकिन BAFTA में मिली अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया ने फिल्म की लोकप्रियता को नई ऊंचाई दी है।

स्क्रीनिंग के बाद निर्देशक संजय त्रिपाठी (director Sanjay Tripathi) ने कहा, “दुनिया भर के दर्शकों को ‘मन्नू क्या करेगा?’ की कहानी से जुड़ते हुए देखना वास्तव में विनम्रता से भर देने वाला अनुभव है। हम ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे जो हर किसी से जुड़ सके, और BAFTA स्क्रीनिंग के दौरान मिली तालियों, उत्साह और प्रतिक्रियाओं ने हमें यह विश्वास दिलाया कि हमारी कहानी ने सीमाओं से परे अपनी आवाज़ पा ली है।”

फिल्म में व्योम और साची के साथ-साथ विनय पाठक, कुमुद मिश्रा, राजेश कुमार और चारु शंकर (Vinay Pathak, Kumud Mishra, Rajesh Kumar and Charu Shankar) भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म प्रेम, जुनून और आत्म-खोज जैसे विषयों को छूती है, जो हर वर्ग के दर्शकों से जुड़ने का प्रयास करती है। ‘मन्नू क्या करेगा?’ 12 सितंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version