India Ground Report

Mumbai : बॉक्स ऑफिस पर ‘बागी 4’ की कमाई ने पकड़ी रफ्तार

मुंबई : (Mumbai) अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ (Actor Tiger Shroff’s film ‘Baaghi 4’) 05 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को जहां समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, वहीं दर्शकों ने भी टाइगर के दमदार एक्शन और कहानी की सराहना की है। रिलीज के पहले दिन से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन कर रही है। अब इसके तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिनमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बागी 4’ (‘Baaghi 4’) ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को लगभग 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये की दमदार शुरुआत की थी, जबकि दूसरे दिन इसका कारोबार घटकर 9.25 करोड़ रुपये पर आ गया था। इस तरह, तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई 31.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि ‘बागी 4’ का निर्माण करीब 70 करोड़ रुपये के बजट में किया गया है।

‘बागी 4’ का निर्देशन ए. हर्ष (directed by A. Harsh) ने किया है, जो ‘बजरंगी’ और ‘वेधा’ जैसी हिट कन्नड़ फिल्मों के लिए मशहूर हैं। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला (produced by Sajid Nadiadwala) ने किया है। इस बार टाइगर श्रॉफ के अपोज़िट पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू नजर आ रही हैं, जिन्होंने इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वहीं, संजय दत्त फिल्म में एक खतरनाक विलेन का किरदार निभा रहे हैं और अभिनेत्री सोनम बाजवा (actress Sonam Bajwa) भी अहम भूमिका में दिखाई दे रही हैं।

Exit mobile version