spot_img
HomelatestMUMBAI : यशवंत राव चह्वाण राष्ट्रीय एवं राज्य पुरस्कार के लिये अजीम...

MUMBAI : यशवंत राव चह्वाण राष्ट्रीय एवं राज्य पुरस्कार के लिये अजीम प्रेमजी और मधु कार्णिक चयनित

मुंबई : विप्रो के संस्थापक अध्यक्ष अजीम प्रेमजी को व्यवसाय और परोपकारी गतिविधियों में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित यशवंतराव चव्हाण राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। उनके नाम की घोषणा शुक्रवार को प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. अनिल काकोदकर ने की, जिन्होंने पुरस्कार पाने वालों के चयन के लिये गठित समिति की अध्यक्षता की । यह पुरस्कार अगले साल 12 मार्च को चव्हाण की जयंती के मौके पर प्रदान किया जाएगा। काकोदकर ने कहा कि व्यापार में उनकी उपलब्धियों के अलावा, शिक्षा में प्रेमजी का योगदान महत्वपूर्ण है । व्यक्तिगत तौर पर दिये जाने वाले इस पुरस्कार में एक प्रशस्ति पत्र और पांच लाख रुपये नकद राशि दी जाती है। यशवंत राव चह्वाण राज्यस्तरीय पुरस्कार शुक्रवार को प्रसिद्ध मराठी साहित्यकार मधु मंगेश कार्णिक को प्रदान किया गया । यशवंत राव प्रतिष्ठान के अध्यक्ष तथा राकांपा प्रमुख शरद पवार ने यह पुरस्कार कार्णिक को शुक्रवार को प्रदान किया । पूर्ववर्ती बम्बई प्रांत के आखिरी और महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री यशवंत राव चह्वाण की शुक्रवार को पुण्यतिथि थी ।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर