मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Bollywood actor Ayushmann Khurrana) ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे भारतीय सिनेमा के ‘मास्टर ऑफ यूनिकनेस’ हैं। अपनी पहली दिवाली रिलीज़, दिनेश विज़न के प्रोडक्शन में बनी ‘थामा’ (Maddock Horror-Comedy Universe) के साथ आयुष्मान ने अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है। फिल्म ने पहले ही दिन 24 करोड़ (net) की शानदार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस शानदार शुरुआत के साथ आयुष्मान ने ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंजा’ जैसी ऑरिजिन स्टोरीज़ की ओपनिंग रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है, जिससे मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की नींव और मजबूत हो गई है।
आयुष्मान ने शेयर की अपनी खुशी
अपनी दिवाली डेब्यू फिल्म की ऐतिहासिक सफलता पर आयुष्मान खुराना ने कहा, “मैं एक एंटरटेनर हूं, इसलिए लोगों को ‘थामा’ और मेरे परफॉर्मेंस को इतने प्यार से एंजॉय करते देखना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। जब दिनेश विज़न ने बताया कि ‘थामा’ दिवाली पर रिलीज़ होगी, मैं रोमांचित हो गया था। बचपन में मैं परिवार के साथ थिएटर में सुपरस्टार्स की फिल्में देखने जाता था और आज मैं अपने परिवार के साथ अपनी फिल्म देखने गया। यह अहसास अविश्वसनीय है।”
आयुष्मान ने कहा कि दिवाली रिलीज़ उनका एक लाइफटाइम ड्रीम था और ‘थामा’ के ज़रिए वह सपना साकार हुआ है। उन्होंने जोड़ा, “यह मेरे और मेरे करियर के लिए बड़ी फिल्म है। मैंने हमेशा यूनिक और क्वर्की कहानियों को चुना है और अब उसी स्टाइल की फिल्म को दिवाली पर इतनी सफलता मिलना मेरे लिए एक आशीर्वाद है। यह मेरे हिंदी सिनेमा के सफर की एक बड़ी उपलब्धि है। मैं दिनेश विज़न (Dinesh Vijan) का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे एक ऐसे किरदार को निभाने का मौका दिया जिसका कोई रेफरेंस नहीं था, एक भारतीय ‘बेताल’। दर्शकों को इस किरदार के साथ जुड़ते देखना और थिएटर में उनकी खुशी महसूस करना मेरे लिए पागलपन भरा और खूबसूरत अनुभव है।”
दिवाली वीकेंड पर ‘थामा’ की शानदार ओपनिंग ने यह साबित कर दिया है कि आयुष्मान खुराना अब सिर्फ ‘कंटेंट स्टार’ नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस सुपरस्टार की श्रेणी में मजबूती से खड़े हैं।