मुंबई : (Mumbai) साउथ सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता अदिवी सेष (Popular South Cinema actor Adivi Sesh) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डकैत: (his much-awaited film ‘Daakait: Ek Prem Kahani) एक प्रेम कहानी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। रोमांस और एक्शन से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन शैनिल देव कर रहे हैं। फिल्म में अदिवी के साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और अभिनेता अनुराग कश्यप भी एक दमदार भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।
अब इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता अतुल कुलकर्णी की इस (Veteran actor Atul Kulkarni) प्रोजेक्ट में एंट्री हो गई है। संयोग से उनके 60वें जन्मदिन पर बुधवार को मेकर्स ने फिल्म से उनका पहला लुक पोस्टर रिलीज कर दिया। पोस्टर में अतुल कुलकर्णी का धांसू और अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। फिल्म ‘डकैत’ में अतुल कुलकर्णी ‘गुरु’ की भूमिका निभा रहे हैं। पोस्टर में उनका लुक बेहद गहन और प्रभावशाली दिखाई देता है, जो फिल्म की कहानी में उनके किरदार की गंभीरता और अहमियत को और बढ़ा देता है। उनकी एंट्री से यह साफ हो गया है कि फिल्म में अब और भी ज्यादा रोमांच और नयापन देखने को मिलेगा।
क्रिसमस पर रिलीज होगी फिल्म
‘डकैत: एक प्रेम कहानी’ (‘Daakait: Ek Prem Kahani’) इस साल क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को तेलुगु और हिंदी, दोनों भाषाओं में पेश किया जाएगा। ऐसे में दर्शकों को यह फिल्म पूरे देशभर में एक बड़े पैमाने पर देखने को मिलेगी।