मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान (Bollywood actor Arbaaz Khan) अपने निजी जीवन काे लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसी अफवाहें हैं कि अरबाज दोबारा पिता बनेंगे। पिछले कुछ दिनों से अफवाहें चल रही हैं कि अरबाज की दूसरी पत्नी शूरा खान (second wife Shura Khan) गर्भवती हैं। अरबाज और शूरा को हाल ही में एक मैटरनिटी क्लीनिक के बाहर देखा गया। उसके बाद से इस तरह की अफवाह फिर से फैल गई है कि शूरा गर्भवती हैं।
हाल ही में अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा को एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया, जिसके बाद एक बार फिर उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। शूरा इस दौरान ओवरसाइज़ टी-शर्ट में नजर आईं और कैमरों से थोड़ा बचते हुए अरबाज के पीछे-पीछे चलती दिखीं। इससे पहले भी ईद के मौके पर शूरा ने पैपराज़ी के सामने पोज़ देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद से ही उनके गर्भवती होने की अफवाहें उड़ने लगी थीं। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, अरबाज और शूरा मैटरनिटी क्लिनिक नहीं बल्कि एक सामान्य महिला क्लीनिक में गए थे। ऐसे में यह कयास लगाना जल्दबाज़ी होगा कि शूरा वाकई प्रेग्नेंट हैं या नहीं। फिलहाल इस जोड़ी ने इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
दरअसल, मलाइका अराेड़ा (Malaika Arora) से तलाक के बाद अरबाज खान ने 2023 में शूरा से शादी की थी। शूरा एक मेकअप आर्टिस्ट हैं। मलाइका से अरबाज को एक बेटा अरहान है। अब ऐसी अफवाहें हैं कि वह दोबारा पिता बनेंगे। हालांकि, उन्होंने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।