spot_img

Mumbai : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने मुंबई में खरीदी करोड़ों की जमीन

मुंबई : (Mumbai) बॉलीबुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली (Bollywood actress Anushka Sharma and Indian cricketer Virat Kohli) एक बार फिर अपने रियल एस्टेट निवेश को लेकर चर्चा में हैं। दोनों ने मुंबई के पास अलीबाग के जिराद गांव में दो सटे हुए प्लॉट खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत 37.86 करोड़ रुपये बताई जा रही है। करीब 5.1 एकड़ में फैली इस जमीन में दोनों ने संयुक्त रूप से निवेश किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह सौदा समीरा लैंड एसेट्स प्राइवेट लिमिटेड (Sonali Amit Rajput, director of Samira Land Assets Private Limited) की निदेशक सोनाली अमित राजपूत से किया गया है। डेटा एनालिटिक्स फर्म सीआरआई मैट्रिक्स ने पुष्टि की है कि इस संपत्ति की रजिस्ट्री 13 जनवरी को हुई थी। इस दौरान करीब 2.27 करोड़ रुपये का स्टांप शुल्क अदा किया गया, जबकि लेनदेन की औपचारिकताएं विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने पूरी कीं।

गौरतलब है कि अलीबाग में यह अनुष्का और विराट का पहला निवेश नहीं है। इससे पहले साल 2022 में दोनों ने करीब 8 एकड़ जमीन 19.24 करोड़ रुपये में खरीदी थी, जहां उन्होंने अपना शानदार हॉलिडे होम बनवाया। बीते कुछ वर्षों में अलीबाग सेलिब्रिटीज के लिए पसंदीदा निवेश स्थल बनकर उभरा है, जहां कई नामी हस्तियां संपत्ति में पूंजी लगा चुकी हैं।

New Delhi : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 39.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 687.19 अरब डॉलर पर पहुंचा

नई दिल्‍ली : (New Delhi) अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर अच्‍छी खबर (There is good news on the economic front) है। देश के विदेशी मुद्रा...

Explore our articles