मुंबई : (Mumbai) अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ (Anupam Kher’s film ‘Tanvi the Great’) 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और दर्शकों ने भी इसकी कहानी और कलाकारों के अभिनय की दिल से सराहना की। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। इस बीच फिल्म के पक्ष में एक अच्छी खबर आई है। ‘तन्वी द ग्रेट’ को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री (tax free by the Madhya Pradesh government) घोषित कर दिया है। माना जा रहा है कि इस फैसले से फिल्म को प्रदेश में ज्यादा दर्शक मिलेंगे और इसकी कमाई में इज़ाफा हो सकता है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Madhya Pradesh Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने ऐलान किया है कि ‘तन्वी द ग्रेट’ को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है। उन्होंने जनता से इस फिल्म को देखने की अपील करते हुए कहा, “यह केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक संदेश है। अनुपम खेर और सभी कलाकारों को हार्दिक शुभकामनाएं। राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है।” वहीं, अनुपम खेर ने भी मुख्यमंत्री मोहन यादव का दिल से आभार जताया और इस फैसले को फिल्म के लिए एक बड़ी राहत बताया। उन्होंने कहा कि इस समर्थन से फिल्म और ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी और उसका संदेश मजबूत होकर गूंजेगा।
फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की बात करें तो यह 21 वर्षीय तन्वी रैना (21-year-old Tanvi Raina) की प्रेरणादायक कहानी है, जो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से जूझती है। इस किरदार को शुभांगी दत्त ने बेहद संजीदगी से निभाया है। फिल्म में अनुपम खेर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आते हैं। इसके अलावा जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी और करण टैकर (Jackie Shroff, Pallavi Joshi, Boman Irani and Karan Tacker) जैसे अनुभवी कलाकार भी इस संवेदनशील कहानी का हिस्सा हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘तन्वी द ग्रेट’ ने अब तक कुल 1.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि कमाई भले सीमित रही हो, लेकिन फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से सराहना मिल रही है।