मुंबई : (Mumbai) देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ गणेशोत्सव की धूम देखने को मिल (Ganeshotsav is being celebrated with devotion and gaiety across the country) रही है। भक्तजन हर शहर और कस्बे में अपने-अपने तरीके से गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना में लीन हैं। इस अवसर पर हर घर, मंदिर और सार्वजनिक स्थान पर सजावट और भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
गणेश चतुर्थी के मौके पर मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा (famous Lalbaugcha Raja of Mumbai) के दर्शन करने वालों की भीड़ हर साल की तरह इस बार भी उमड़ी हुई है। 01 सितंबर को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Bollywood veteran actor Anupam Kher) ने लालबागचा राजा के दर्शन किए और इस दौरान उनकी भक्ति साफ झलक रही थी। अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह भगवान गणेश के समक्ष हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते हुए नजर आए।
अपनी पोस्ट में अनुपम खेर ने लिखा, “आज लालबाग के राजा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बिना किसी वीआईपी इंतजाम के गया था। यह अनुभव अलग था, क्योंकि वहां भक्तों का प्यार और आयोजकों की दया भावना हर जगह देखने को मिली। लाखों लोग आते हैं, फिर भी कमाल का अनुशासन और व्यवस्थापन देखकर गर्व महसूस हुआ। भक्तजनों की गणपति के प्रति भावनाएं वास्तव में अटूट हैं।”
इससे पहले इस वर्ष अन्य बॉलीवुड सितारों जैसे सनी लियोनी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने (Bollywood stars like Sunny Leone, Siddharth Malhotra and Janhvi Kapoor) भी लालबागचा राजा के दर्शन कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया था। अनुपम खेर की यह भक्ति और सादगी दर्शाती है कि पर्व के असली मायने केवल दिखावे या विशेष सुविधाओं में नहीं, बल्कि भक्तों की ईमानदार श्रद्धा में हैं। लालबागचा राजा में भक्तों की भीड़, आयोजनकर्ताओं की कुशल व्यवस्था और हरियाली से सजे पंडाल ने गणेशोत्सव की गरिमा और भी बढ़ा दी है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भावनाओं और भक्ति की झलक हर तस्वीर और हर वीडियो में साफ देखने को मिल रही है।