Mumbai : वेब सीरीज ‘दुपहिया’ के सीक्वल का ऐलान

0
146

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गजराज राव (Bollywood veteran actor Gajraj Rao) की 7 मार्च, 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘दुपहिया’ को दर्शकों से इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली। इसे देखते हुए अब निर्माताओं ने ‘दुपहिया’ के सीक्वल का आधिकारिक ऐलान कर दिया है, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है।

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘दुपहिया’ के सभी सितारे दूसरे सीजन की पुष्टि करते नजर आ रहे हैं। यह सीरीज जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, हालांकि रिलीज डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है। इस वेब सीरीज का मिजाज काफी हद तक लोकप्रिय शो ‘पंचायत’ जैसा है। इसकी कहानी बिहार के एक काल्पनिक गांव धड़कपुर की है, एक ऐसा गांव, जहां पिछले 25 सालों में कोई अपराध नहीं हुआ है।

वेब सीरीज ‘दुपहिया’ का निर्देशन सोनम नायर (web series ‘Two Wheeler’ is directed by Sonam Nair) ने किया है, जबकि इसका निर्माण सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी ने अपने ‘बॉम्बे फिल्म कार्टेल’ बैनर के तहत किया है। इस सीरीज की कहानी अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखी है। नौ एपिसोड वाली इस वेब सीरीज में गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।