मुंबई : (Mumbai) अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 25 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। सैफ के साथ जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। दर्शकों ने न सिर्फ फिल्म की कहानी को सराहा है, बल्कि सैफ और जयदीप की जोड़ी को भी खूब पसंद किया है। फिल्म को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया के बीच अब मेकर्स ने इसके सीक्वल की घोषणा भी कर दी है।
फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ के अंत में मेकर्स ने इसके सीक्वल का ऐलान कर दिया है। अगली कड़ी का नाम ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट कंटीन्यूज’ रखा गया है। पहले भाग की तरह इस बार भी सैफ अली खान और रणदीप हुड्डा आमने-सामने होंगे। दोनों एक बार फिर अपने पुराने किरदारों में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट कंटीन्यूज’ भी नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होगी। हालांकि, इसकी रिलीज डेट अभी तय नहीं की गई है।
‘ज्वेल थीफ’ में सैफ और रणदीप के साथ-साथ कुणाल कपूर और निकिता दत्ता ने भी अपनी दमदार मौजूदगी से फिल्म में जान डाल दी है। फिल्म में सैफ अली खान ने रेहान रॉय नाम के एक शातिर चोर का किरदार निभाया है। इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने किया है, जबकि इसके निर्माता हैं सिद्धार्थ आनंद। दिलचस्प बात यह है कि इसके दूसरे भाग ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट कंटीन्यूज’ का निर्देशन भी गुलाटी और ग्रेवाल की जोड़ी ही करेगी और इसे भी सिद्धार्थ आनंद ही प्रोड्यूस करेंगे।