spot_img
Homecinema galiMumbai : शनाया कपूर और आदर्श गाैरव की नई फिल्म 'तू या...

Mumbai : शनाया कपूर और आदर्श गाैरव की नई फिल्म ‘तू या मैं’ का ऐलान

मुंबई : (Mumbai) संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ अभी रिलीज भी नहीं हुई है कि उन्हें एक और बड़ी फिल्म मिल गई है। इस बार शनाया के साथ ‘बाफ्टा’ नामांकित अभिनेता आदर्श गौरव नजर आएंगे। फिल्म का नाम ‘तू या मैं’ है, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है और यह सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

इस रोमांटिक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म का निर्देशन बिजॉय नांबियार कर रहे हैं, जिन्होंने पिछली बार अजय देवगन और आर. माधवन के साथ ‘शैतान’ बनाई थी। फिल्म के निर्माता आनंद एल राय हैं। यह पहली बार होगा जब राय और नांबियार किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस और रोमांच देखने को मिलेगा, जिसकी झलक टीजर में भी दिख रही है। यह भारतीय दर्शकों के लिए एक नया और अनोखा सिनेमाई अनुभव साबित हो सकता है।

शनाया कपूर और आदर्श गौरव की आगामी फिल्म ‘तू या मैं’ के टीजर को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। टीजर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “ये फिल्म कमाल करेगी।” एक अन्य यूजर ने कहा, “बिना किसी शोर-शराबे के आई ये फिल्म भी धमाका करेगी।” एक अन्य दर्शक ने लिखा, “वाह इसे बोलते हैं कंटेंट।” किसी ने कमेंट किया, “दमदार टीजर!” फिल्म की लीड जोड़ी को भी सराहा जा रहा है। एक फैन ने लिखा, “जोड़ी हो तो ऐसी! इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।” ज्यादातर दर्शकों ने टीजर की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई है कि फिल्म अपनी दमदार कहानी और शानदार अभिनय से दिल जीत लेगी।

फिल्म ‘तू या मैं’ के निर्देशक बिजॉय नांबियार ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “इस फिल्म के साथ हम रोमांस और अस्तित्व की सीमाओं को इस तरह से आगे बढ़ा रहे हैं, जो न सिर्फ भावनात्मक रूप से गहरा होगा, बल्कि भयावह भी होगा। धड़कनें बढ़ा देने वाला रोमांच दर्शकों के होश उड़ा देगा। यह एक ऐसी फिल्म होगी, जो रोमांस, थ्रिल और अस्तित्व की लड़ाई का एक शानदार सिनेमाई अनुभव दर्शकों को देगी। आदर्श और शनाया की लाजवाब केमिस्ट्री इस सफर को और रोमांचक बना देगी।” निर्देशक के इस बयान ने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

टीजर के साथ-साथ फिल्म ‘तू या मैं’ की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। यह फिल्म 2026 के वैलेंटाइन डे मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। शनाया कपूर की बात करें तो वह जल्द ही विक्रांत मैसी के साथ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में नजर आएंगी। इसके अलावा, वह साउथ इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने जा रही हैं। शनाया, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के साथ पैन इंडिया फिल्म ‘वृषभ’ में दिखाई देंगी। आदर्श गौरव की फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ इस समय सिनेमाघरों में चल रही है

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर