Mumbai : अनिरुद्धाचार्य ने बॉलीवुड पर किया हमला, अश्लील फिल्मों पर लगाया बैन का दबाव

0
14

मुंबई : (Mumbai) वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य (Vrindavan’s storyteller Aniruddhacharya) ने बॉलीवुड पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 80 वर्षों में बॉलीवुड ने भारतीय सभ्यता और संस्कृति को अंग्रेजों और मुगलों से भी ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने फिल्मों में महिलाओं और पुरुषों के पहनावे और अश्लीलता को समाज के लिए गलत बताया।

रणवीर सिंह और अमिताभ बच्चन पर तीखे आरोप
अनिरुद्धाचार्य ने रणवीर सिंह के निर्वस्त्र फोटोशूट को सभ्य समाज के खिलाफ बताया और कहा कि ऐसे बड़े कलाकारों को इस पर विरोध करना चाहिए। उन्होंने अमिताभ बच्चन के गाने ‘जीना अगर जरूरी है तो पीना बहुत जरूरी है’ का हवाला देते हुए कहा कि इससे परिवार और बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

अश्लील फिल्मों पर बैन की मांग
अनिरुद्धाचार्य ने उन फिल्मों पर रोक लगाने की भी मांग की जिनमें अश्लीलता (Aniruddhacharya called Ranveer Singh’s nude photoshoot) दिखाई जाती है। उनका कहना है कि महिलाओं को ऐसी फिल्मों से दूर रखना चाहिए, ताकि समाज में गलत प्रभाव न पड़े।

लिव-इन-रिलेशनशिप पर विवादित टिप्पणी का जवाब
उन्होंने लिव-इन-रिलेशनशिप को लेकर अपने पहले विवादित बयान का बचाव करते हुए कहा कि मीडिया ने उनके 6 मिनट के वीडियो में से केवल 30 सेकंड का हिस्सा दिखाकर बात को तोड़मरोड़ कर पेश किया।

पहले भी लिव-इन पर विवादित बयान देकर हुए थे आलोचना के शिकार
अनिरुद्धाचार्य ने पहले भी लिव-इन-रिलेशनशिप को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या कोई मां अपने बेटे के लिए लिव-इन में रहने वाली बहू चाहेगी। इस बयान के बाद उन्हें देश भर में भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था।