Mumbai : राज ठाकरे के हिंदी-गुजराती विरोधी व्यक्तव्य पर नाराजगी बढ़ी

0
13

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के हिंदी-गुजराती विरोधी व्यक्तव्य (Maharashtra Navnirman Sena (MNS) president Raj Thackeray’s anti-Hindi-Gujarati statement) पर तीव्र नाराजगी बढ़ने लगी है। गुजरात के पाटीदार समाज के नेता अल्पेश कथीरिया (Alpesh Kathiria) ने राज ठाकरे से अपने व्यक्तव्य के लिए माफी मांगने की मांग की है। राज ठाकरे के व्यक्तव्य का भाजपा सांसद निशिकांत दूबे और सांसद मनोज तिवारी ने भी विरोध किया है।

दरअसल, शुक्रवार को राज ठाकरे ने मीरा रोड में जनसभा को संबोधित करते हुए हिंदी की अनिवार्यता का मुद्दा उठाने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis)और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने भाजपा सांसद निशिकांत दूबे को भी चुनौती देते हुए कहा था कि अगर दूबे मुंबई आए तो उनको डुबो कर मारेंगे। राज ठाकरे ने सरदार वल्लभभाई पटेल और मोरारजी देसाई को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया था।

राज ठाकरे के बयान पर तीव्र नाराजगी जताते हुए गुजरात के भाजपा नेता अल्पेश कथीरिया ने राज ठाकरे से पूरे देशवासियों से माफी मांगने की मांग की। कथीरिया ने कहा कि राज ठाकरे का बयान महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों को बांटने की कोशिश है। कथीरिया ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल और मोरारजी देसाई (Sardar Vallabhbhai Patel and Morarji Desai) जैसे महान नेताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कथीरिया ने कहा कि हमें ऐसे बयानों का शिकार नहीं होना चाहिए और एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए।