spot_img
HomelatestMumbai : पुणे में अमित शाह ने घर का सपना देखने वाले...

Mumbai : पुणे में अमित शाह ने घर का सपना देखने वाले 20 लाख लाभार्थियों को जारी किए स्वीकृति पत्र

मुंबई : (Mumbai)केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को पुणे में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर का सपना देखने वाले 20 लाख लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र जारी किए। इनमें से उन्होंने पांच लाभार्थियों को खुद अपने हाथों से स्वीकृति देकर इसकी शुरूआत की।साथ ही 10 लाख लाभार्थियों को आवास हेतु प्रथम किश्त भी वितरित की गयी।

पुणे के बालेवाड़ी में स्थित शिव छत्रपति खेल परिसर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अमित शाह द्वारा प्रतिनिधि रूप से पांच लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण चरण-1 के अंतर्गत पिछले सात वर्षों में राज्य में 13,57,564 लक्ष्य प्राप्त हुए। इसकी तुलना में महाराष्ट्र राज्य ने चरण-2 के अंतर्गत 20 लाख घरों का लक्ष्य एक वर्ष 2024-25 में हासिल कर लिया है। वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आवास योजना के लाभार्थियों के पास आवास निर्माण हेतु यदि स्वयं की भूमि उपलब्ध नहीं है तो पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमि क्रय आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत 500 वर्ग फीट भूमि क्रय करने के लिए प्रति लाभार्थी एक लाख रुपये का अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। एक ही दिन में 28,000 ग्राम पंचायतों में 20 लाख आवास स्वीकृति आदेश वितरित किये गए हैं।

राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री जयकुमार गोरे ने कहा कि वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से 20 लाख घरों को मंजूरी देने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास किए थे। ग्रामीण विकास विभाग के लिए 20 लाख घरों के निर्माण हेतु 100 दिवसीय विशेष कार्य कार्यक्रम तैयार किया गया। 20 लाख मकानों का निर्माण समय पर पूरा करने के लिए राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक ग्रामीण विकास विभाग की सभी एजेंसियों द्वारा मकानों की स्वीकृति, प्रथम किस्त वितरण के लिए स्थान की उपलब्धता तथा लाभार्थियों के बैंक खाते खोलने के लिए विशेष अभियान चलाया है।

इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और राज्य मंत्री योगेश कदम उपस्थित थे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर