spot_img
Homecinema galiMumbai : गदर-3 पर अमीषा पटेल के बयान ने फैंस की बढ़ाई...

Mumbai : गदर-3 पर अमीषा पटेल के बयान ने फैंस की बढ़ाई एक्साइटमेंट

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड अभिनेता सनी देयोल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर- एक प्रेम कथा’ (Bollywood actor Sunny Deol and Ameesha Patel’s film ‘Gadar- Ek Prem Katha’) 2001 में रिलीज हुई थी। 22 साल बाद ‘गदर’ का सीक्वल सिनेमाघरों में रिलीज हुआ। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। 22 साल बाद भी सनी देयोल की वही दीवानगी देखने को मिली। अब फिल्म के तीसरे पार्ट की चर्चा शुरू हो गई है। इसके बारे में अभिनेत्री अमीषा पटेल उन्होंने एक अपडेट दिया है।

‘गदर- एक प्रेम कथा’ और ‘गदर 2’ में अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने सकीना का किरदार निभाया है। उनके किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला। अब हाल ही में एक्ट्रेस अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं। अमीषा एक समारोह में शामिल हुईं। उस वक्त अमीषा पटेल से पूछा गया कि क्या वह ‘गदर 3′ में नजर आएंगी तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “बिल्कुल तारा और सकीना के बिना गदर अधूरा है।” उनके इस बयान ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। यह एक पीरियड एक्शन ड्रामा होने वाली है। लेखक फिलहाल तीसरे पार्ट की कहानी पर काम कर रहे हैं।’ गदर 3 में भी वही कलाकार होंगे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर