Mumbai : विक्रम भट्ट से अफेयर पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी

0
269

मुंबई : (Mumbai) अमीषा पटेल बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली अमीषा रिश्तों के मामले में बहुत भाग्यशाली नहीं रही हैं। उनके अफेयर्स काफी चर्चित रहे हैं, लेकिन इन अफेयर्स की कीमत उन्हें अपने करियर में बहुत महंगी पड़ी, इस बात को उन्होंने खुद भी स्वीकार किया है।

अमीषा डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ रिलेशनशिप में थीं। विक्रम शादीशुदा थे, दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार भी कर लिया था। अब हाल ही में अमीषा पटेल ने एक बार फिर विक्रम भट्ट के साथ अपने अफेयर को लेकर कमेंट किया है। अमीषा ने कहा कि उन दोनों के अफेयर की बात सार्वजनिक रूप से कबूल करने से उनके करियर को नुकसान पहुंचा है।

अमीषा पटेल ने कहा, “इस इंडस्ट्री में अगर आप ईमानदार हैं तो आपकी ईमानदारी को स्वीकार नहीं किया जाता है और मैं बहुत ईमानदार हूं, क्योंकि मेरे लिए जिंदगी ब्लैक एंड व्हाइट है। मुझे लगता है कि ये मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी कमी है। रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने से मेरे करियर पर असर पड़ा और फिर 12-13 साल तक मैंने किसी को अपनी जिंदगी में नहीं आने दिया। अब मैं बस अपने जीवन में शांति चाहती हूं।”

अमीषा पटेल और विक्रम भट्ट पांच साल तक रिलेशनशिप में थे। उनके रिश्ते का अभिनेत्री के परिवार ने विरोध किया था। इस विरोध के कारण उनकी अपने माता-पिता से बहस होने लगी और इससे उनके करियर पर भी असर पड़ा। इसके अलावा उन्होंने कनव पुरी के साथ अपने रिश्ते की बात भी कबूली थी, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया।