spot_img
HomelatestMumbai : न्यायिक कस्टडी में अंबेडकर अनुयायी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,...

Mumbai : न्यायिक कस्टडी में अंबेडकर अनुयायी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परभणी में तनाव

संविधान का अपमान होने के बाद हुए आंदोलन में शामिल था मृतकआंदोलन के दौरान पथराव के मामले में न्यायिक कस्टडी में था युवक
मुंबई :(Mumbai)
परभणी जिले में पथराव मामले के आरोपित की रविवार रविवार को सुबह न्यायिक कस्टडी में संदिग्ध परिस्थितियाें मेें मौत हो गई है। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमॉर्टम के भेज दिया है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पाेस्टमार्टम किया जाएगा। उसके बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।

दरअसल, शनिवार काे परभणी में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति के सामने संविधान की प्रति का अपमान होने के बाद हुए आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया था। आक्राेशित अंबेडकर अनुनायियों ने परभणि में कई जगह पथराव और आगजनी की थी। प्रदर्शनकारियाें काे नियंत्रित

करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में साेमनाथ सूर्यवंशी सहित 50 लोगों गिरफ्तार किया था। कोर्ट के आदेश पर इन सभी न्यायिक कस्टडी में भेज दिया था। आराेपित सोमनाथ सूर्यवंशी की रविवार सुबह तबियत बिगड़ने पर पुलिस ने तत्काल परभणि सिविल अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने सोमनाथ को मृत घोषित कर दिया।

इस घटना की जानकारी मिलते ही नांदेड़ परिमंडल के पुलिस महानिरीक्षक शाहजी उमाप मौके पहुंच गये है। साेमनाथ के शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराने का आदेश दिया है। शाहजी उमाप ने कहा कि फिलहाल सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत के सही कारण के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

न्यायिक कस्टडी में साेमनाथ की मौत से शहर में हड़कंप मच गया है और इलाके में तनाव का माहौल है। इस घटना के बाद परभणि में तनाव बढ़ने की आशंका से पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस महानिरीक्षक शाहजी उमाप ने बताया कि शहर में एसआरपीएफ को बुलाया गया है, हम उनका उपयोग संवेदनशील क्षेत्रों में करेंगे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर