spot_img

MUMBAI : धीरेंद्र शास्त्री के संत तुकाराम पर दिए बयान पर भड़के अजित पवार
बोले सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए

मुंबई : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के संत तुकाराम महाराज पर दिए विवादित बयान पर एनसीपी नेता अजित पवार भड़क गए। अजित पवार ने पूछा कौन है ये बाबा? ऐसे लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार को कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। महाराष्ट्र में महापुरुषों का लगातार अपमान क्यों किया जा रहा है. बेरोजगारी, महंगाई जैसे अहम मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहें है। साथ ही उन्होंने कहा, ‘शास्त्री के हम इस बयान का कड़ा विरोध करते हैं। इसे रोकने की जरुरत है। मुझे लगता है की महापुरुषों का अपमान करने वालों पर कारवाई हो और कोई कानून लाना चाहिए। मैं इस सत्र में मांग करूंगा कि इस प्रकार से संतों और महापुरुषों का अपमान करने वाले के खिलाफ कानून बने।’

बात दें कि मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम मंदिर के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संत तुकाराम पर अपनी टिप्पणी के लिए महाराष्ट्र में निशाने पर आ गए हैं। धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि संत तुकाराम अपनी पत्नी से मारपीट करते थे। उन्होंने इस वीडियो में कहा, ‘संत तुकाराम महाराष्ट्र के महात्मा थे। उनकी पत्नी उन्हें रोज उन्हें पीटती थी। एक दिन किसी ने उनसे पूछा’ तुम्हारी पत्नी तुम्हें रोज पीटती है, क्या तुम्हें शर्म नहीं आती?’ इस पर संत तुकाराम ने जवाब दिया- ‘यह भगवान की कृपा है कि मार पीट करने वाली बीवी मिली है। अगर मुझे प्यारी बीवी मिली होती, तो मैं भगवान के प्यार में न पड़ता और भक्ति में नहीं डूबता। मुझे अपनी पत्नी से प्यार हो जाता। एक अपमानजनक पत्नी होने से मुझे ईश्वर की सेवा करने का अवसर मिलता है।’
इस पर बीजेपी आध्यात्मिक समन्वय समिति के अध्यक्ष आचार्य तुषार भोसले ने भी धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “शास्त्री ने तुकाराम महाराज के बारे में बोलते हुए गलत संदर्भ दिया है। इससे तुकाराम महाराज और उनकी पत्नी की छवि को ठेस पहुंची है। उन्होंने न केवल वारकरी समुदाय बल्कि महाराष्ट्र के लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्हें ऐसा कुछ नहीं कहना चाहिए जिससे लोगों को ठेस पहुंचे।’

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles