मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह (Bollywood star Ajay Devgn and Rakul Preet Singh) की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन कर रही है। 14 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं। रिलीज के 5 दिन बाद भी दर्शकों का उत्साह कम नहीं हुआ है, जिसकी वजह से वीकडेज में भी फिल्म मजबूत कमाई कर रही है।
‘दे दे प्यार दे 2’ की कमाई में 5वें दिन उछाल
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, ‘दे दे प्यार दे 2’ ने अपने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये की कमाई की। खास बात यह है कि चौथे दिन की तुलना में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली। यदि इसके पिछले दिनों के कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने चौथे दिन 4.25 करोड़, तीसरे दिन 13.75 करोड़, दूसरे दिन 12.25 करोड़ और पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इन सभी को जोड़कर फिल्म का कुल कलेक्शन अब 44 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
सीक्वल फिल्म है ‘दे दे प्यार दे 2’
इस फिल्म को लव रंजन (directed by Luv Ranjan) ने लिखा और निर्देशित किया है। कहानी में अजय देवगन 52 वर्षीय लंदन के बिजनेसमैन आशीष मेहरा (businessman Ashish Mehra) का किरदार निभा रहे हैं, जबकि रकुल प्रीत सिंह 25 साल की आयशा के रूप में नजर आती हैं। दोनों के बीच पनपने वाला रोमांस कहानी को आगे बढ़ाता है। फिल्म में आर. माधवन, रकुल के पिता की भूमिका में दिखाई देते हैं, जबकि जावेद जाफरी और मिज़ान जाफरी (R. Madhavan plays Rakul’s father, while Javed Jaffrey and Meezaan Jaffrey) भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।



