spot_img

Mumbai News: मुंबई एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, CISF कंट्रोल रूम में आया फोन

Mumbai News: मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। एक अज्ञात व्यक्ति ने सीआईएसफ के कंट्रोल रूम में फोन करके बताया कि अजरबैजान की यात्रा पर जाने वाले एक यात्री के बैग में बम है। फोन कॉल करने वाले ने कहा कि एक व्यक्ति, जिसका नाम मोहम्मद बताया गया, विस्फोटक सामग्री लेकर मुंबई से अजरबैजान जा रहा है।

धमकी मिलने के बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और हवाई अड्डे पर सुरक्षा की कड़ी जांच शुरू कर दी गई है। पिछले कुछ महीनों में देश के कई एयरपोर्ट्स पर ऐसी धमकियों के कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और नियमित रूप से आकस्मिक जांच भी की जा रही है।

फिलहाल, मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स पर निगरानी रखी जा रही है, हालांकि अब तक किसी संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा के दौरान सतर्क रहें।

गौरतलब है कि अक्टूबर महीने में भी मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने एक 52 वर्षीय कश्मीरी व्यक्ति, मोहम्मद यूसुफ अब्दुल्ला, को गिरफ्तार किया था।

Kolkata : मुख्यमंत्री के आश्वासन पर अमल, जुएल राणा की मां को सरकारी सेवा

कोलकाता : (Kolkata) राज्य सरकार (state government) ने अपना वादा निभाते हुए ओडिशा में हत्या के शिकार प्रवासी श्रमिक जुएल राणा (mother of Juel...

Explore our articles