Mumbai : अहान पांडे ने अनीत पड्डा संग रिश्ते की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

0
42

मुंबई : (Mumbai) ‘सैयारा’ फिल्म के जरिए रातों-रात सुर्खियों में आए अभिनेता अहान पांडे (Actor Ahan Pandey) इन दिनों इंटरनेट के सबसे चर्चित चेहरों में शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनकी ऑन-स्क्रीन परफॉर्मेंस से ज्यादा उनकी निजी जिंदगी चर्चा का विषय बनी रहती है। सोशल मीडिया पर अक्सर कयास लगाए जाते हैं कि अहान अपनी सह-अभिनेत्री अनीत पड्डा (co-star Anita Padda) को डेट कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म निर्माता करण जौहर (filmmaker Karan Johar) की प्रतिक्रिया ने इन अफवाहों को और हवा दे दी। अब अहान ने खुद इस रिश्ते की सच्चाई स्पष्ट कर दी है।

अनीत को बताते हैं सबसे अच्छी दोस्त

हाल ही में दिए इंटरव्यू में अहान ने अनीत के साथ रिश्ते की अफवाहों को खारिज किया और उन्हें सिर्फ अपनी अच्छी दोस्त बताया। अभिनेता ने कहा, “अनीत मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। पूरा इंटरनेट यही सोच रहा है कि हम साथ हैं, लेकिन हम साथ नहीं हैं। केमिस्ट्री हमेशा रोमांटिक नहीं होती। यह सहजता, सुरक्षा और लोगों के नजर आने के बारे में है। हम दोनों ने एक-दूसरे को यह एहसास दिलाया है।”

अहान ने आगे कहा कि भले ही अनीत उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हैं, लेकिन उनकी दोस्ती कभी भी रोमांटिक रिश्ते में नहीं बदलेगी। दूसरी ओर, हाल ही में एक बातचीत के दौरान करण जौहर ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर दोनों भविष्य में डेट करने वाले हों, तो अभी किसी को यह नहीं पता कि ऐसा होगा या नहीं। फिलहाल, अहान अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) की आगामी फिल्म की तैयारी में व्यस्त हैं।