India Ground Report

Mumbai : ‘वॉर 2’ के लिए आदित्य चोपड़ा का मास्टर प्लान

मुंबई : (Mumbai) अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’ (‘War 2’, directed by Ayan Mukherjee) इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन (produced by Aditya Chopra) में बनी इस फिल्म की खासियत यह है कि पहली बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पर्दे पर आमने-सामने नजर आएंगे। अब फिल्म को लेकर आदित्य चोपड़ा की रणनीति का खुलासा हो गया है। आइए जानते हैं, क्या है उनका मास्टर प्लान।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘वॉर 2’ के लिए आदित्य चोपड़ा ने ‘कजरा रे’, ‘धूम 3’ और ‘कमली’ जैसी प्रमोशन रणनीति अपनाई है। उन्होंने फैसला किया है कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के हाई-ऑक्टेन डांस नंबर को फिल्म रिलीज से पहले पूरी तरह पेश नहीं किया जाएगा। इस गाने में दोनों सितारों की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी, जिसकी एक झलक इस हफ्ते के अंत में जारी की जाएगी, लेकिन पूरा गाना दर्शक केवल फिल्म में ही देख पाएंगे।

आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) का मानना है कि इस गाने का असली जादू बड़े पर्दे पर ही महसूस किया जा सकता है, इसलिए वह दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए यही रणनीति अपना रहे हैं। ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर इसका सीधा मुकाबला सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ से होगा। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।

Exit mobile version