मुंबई : (Mumbai) एक अगस्त को जहां एक तरफ अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Ajay Devgan’s ‘Son of Sardar 2’) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, वहीं दूसरी ओर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी (Chaturvedi and Tripti Dimri) अभिनीत ‘धड़क 2’ भी बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। दोनों फिल्मों को समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में दोनों के बीच साफ अंतर नजर आ रहा है। खासकर ‘धड़क 2’ की स्थिति पहले दिन से ही चिंताजनक बनी हुई है। यह फिल्म लगातार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हो रही है और कलेक्शन के मामले में पिछड़ती जा रही है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘धड़क 2’ (‘Dhadak 2’) ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को महज 1.60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 14.35 करोड़ रुपये पहुंच गया है। फिल्म ने पहले दिन 3.5 करोड़ रुपये की औसत कमाई के साथ शुरुआत की थी। दूसरे दिन इसका कलेक्शन 3.75 करोड़ रुपये रहा, जबकि तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 4.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया। चौथे दिन ‘धड़क 2’ की रफ्तार और धीमी पड़ गई और इसने सिर्फ 1.35 करोड़ रुपये जुटाए।
‘धड़क 2’ में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की केमिस्ट्री (chemistry of Tripti Dimri and Siddhant Chaturvedi in ‘Dhadak 2’) दर्शकों को जरूर भा रही है। यह पहली बार है जब दोनों कलाकार साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल (directed by Shazia Iqbal) ने किया है। तृप्ति और सिद्धांत के अलावा, इसमें आशीष चौधरी, विपिन शर्मा, मंजिरी पुपला, दीक्षा जोशी और आदित्य ठाकरे जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।