Mumbai : द्रुवा सरजा की फिल्म ‘केडी द डेविल’ में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी शामिल हुई

0
168

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, अभिनेता द्रुवा सरजा की फिल्म ‘केडी-द डेविल’ में शामिल हो गई हैं।

फिल्म निर्माता प्रेम द्वारा निर्देशित यह फिल्म तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषाओं में प्रदर्शित होगी।

इस फिल्म में शेट्टी के अलावा रविचंद्रन और संजय दत्त भी शामिल हैं।

फिल्म में सत्यवती की भूमिका निभाने वाली शिल्पा शेट्टी ने कहा, “मैं ‘केडी’ युद्धक्षेत्र में शामिल होने और इस शक्तिशाली भूमिका को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”

फिल्म “केडी-द डेविल” 1970 के दशक में बेंगलुरु में हुई वास्तविक घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है।

यह फिल्म केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जा रही है।

सॉर्टेड के संस्थापक और सीईओ अनंत गोयल ने कहा, ‘‘सॉर्टेड देश में फल एवं सब्जी खरीदने के तरीके को बदलने का प्रयास नहीं कर रही है, बल्कि यह मौजूदा आपूर्ति श्रृंखलाओं को प्रभावित करने वाली अक्षमताओं को दूर कर रही है…।’’