spot_img
Homecrime newsMumbai : अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के भाई अमनप्रीत सिंह ड्रग रैकेट...

Mumbai : अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के भाई अमनप्रीत सिंह ड्रग रैकेट मामले में गिरफ्तार

मुंबई : हैदराबाद पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन टीम ने राजेंद्र नगर में ड्रग रैकेट की जांच के लिए एक मिशन चलाकर एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के भाई अमनप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। अमनप्रीत को पुलिस ने चार नाइजीरियाई लोगों से ड्रग्स खरीदते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

बताया जा रहा है कि अमनप्रीत जिन पेडलर्स से ड्रग्स खरीदता था, उसके पास से 2 करोड़ की 200 ग्राम कोकीन मिली थी। उसके पास से कोकीन जब्त की गई और तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले रकुल प्रीत सिंह से मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग रैकेट मामले में भी पूछताछ हो चुकी है। सितंबर, 2021 में रकुल प्रीत को हैदराबाद में ईडी के सामने लंबी पूछताछ का सामना करना पड़ा। इसके अलावा संदिग्ध मामले पाए जाने पर एजेंसी ने रकुल प्रीत से बैंक स्टेटमेंट भी मांगा था। अब जब रकुल प्रीत के भाई को ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया है तो उन पर क्या कार्रवाई होगी, इस पर सबकी नजर है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर