spot_img
Homecrime newsMumbai : 32 लाख की बिजली चोरी करने वाले 79 लोगों के...

Mumbai : 32 लाख की बिजली चोरी करने वाले 79 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

मुंबई : महावितरण के वाडा उपविभाग में 79 बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन बिजली चोरों ने 32 लाख 58 हजार रुपये कीमत की 1 लाख 50 हजार 494 यूनिट बिजली चोरी की है।

मुख्य अभियंता धनंजय औंढेकर के मार्गदर्शन में कल्याण सर्कल में बिजली चोरी पकड़ने का अभियान नियमित रूप से चल रहा है। इसके अंतर्गत वाडा उपविभागीय अशोकवन,मैंदे, आमगांव, गायकपाड़ा,डोंगास्ते,बिलावली,तुसा, काटी,देवघर,जामधर,उंबरखंड,पच्चपुर,नेवले, खांबाले,महाप,शिरोले,बासे,वापे,खरीवली, दीघाशी, जांबिवली,चिंचघर,बिलोशी शामिल हैं व अन्य क्षेत्रों में व्यापक बिजली चोरी पता लगाने का अभियान चलाया गया।इस सर्च ऑपरेशन में 79 लोगों द्वारा 32 लाख 58 हजार रुपये की बिजली चोरी का खुलासा हुआ। बिजली चोरी और निपटान राशि के भुगतान के लिए संबंधितों को नोटिस जारी किए गए हैं और जो लोग निर्धारित अवधि के भीतर इस राशि का भुगतान करने से बचेंगे,उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की जाएगी।पालघर जिले के वाडा उपमंडल अभियंता अविनाश कटकवार के नेतृत्व में सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं, जनमित्र एवं सुरक्षा गार्डों की टीम ने यह कार्यवाही की है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर