
मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के कामरेड गोविंद पानसरे हत्या मामले के मुख्य आरोपित समीर गायकवाड़ (sameer Gaikwad, the main accused in the murder case of Comrade Govind Pansare in Maharashtra) का मंगलवार को सांगली के सरकारी अस्पताल में निधन हो गया। सांगली सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने समीर गायकवाड़ का मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि समीर गायकवाड़ को कामरेड गोविंद पानसरे हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह चार साल पहले जमानत पर था। जमानत मिलने के बाद समीर विशाल चौक इलाके में रह रहा था। लेकिन सोमवार रात को अचानक समीर की तबीयत बिगड़ी और उसे इलाज के लिए सांगली के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन मंगलवार को सुबह उसकी मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि 16 फरवरी, 2015 को कोल्हापुर में कॉमरेड गोविंद पानसरे की उनके घर के पास हत्या कर दी गई थी। इस घटना में गोविंद पानसरे की पत्नी उमा पानसरे घायल हो गईं थी। इस घटना के चार दिन बाद 20 फरवरी, 2015 को गोविंद पानसरे की मौत हो गई। इस घटना में समीर गायकवाड़ सहित 12 आरोपितों के विरुद्ध मामला किया गया था और समीर गायकवाड़ सहित 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। इन सभी आरोपितों को जमानत मिल गई थी और इस समय कोल्हापुर सत्र न्यायालय (Kolhapur Sessions Court) में सुनवाई चल रही थी।


