Mumbai : मुंबई और गोरखपुर के बीच एसी स्पेशल ट्रेन

0
619

मुंबई : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, रेलवे लोकमान्य तिलक टर्मिनस और गोरखपुर के बीच एसी स्पेशल ट्रेन चलाएगा। विवरण इस प्रकार हैं। 05060 एसी स्पेशल 19 मार्च 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 00.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 05059 एसी स्पेशल 17 मार्च 2023 को गोरखपुर से 20.55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यात्रा के दौरान ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, चित्रकूट धाम, बांदा, रागौल, भरवा सुमेरपुर, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी। विशेष ट्रेन सं. 05060 की बुकिंग विशेष शुल्क पर16 मार्च 2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों एवं वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।