spot_img
HomekhelMumbai : मुंबई इंडियंस की धमाकेदाक जीत

Mumbai : मुंबई इंडियंस की धमाकेदाक जीत

बी डी यादव
मुंबई : (Mumbai)
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (fast bowler Jasprit Bumrah) की घातक गेंदबाजी (5/21) और बाद में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ईशान किशन (69 रन), रोहित शर्मा (38 रन) और सुर्यकुमार यादव (52 रन) द्वारा की गई जोरदार बल्लेबाजी के दम पर मेजबान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुरुवार शाम को वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए टाटा आईपीएल के 25वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कीटीम को सात विकेट से हराते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस ने 15.3 ओवर में 199 रन बनाकर जीत हासिल की।

इस प्रकार मुंबई इंडियंस की पांच मैचों में जहां दूसरी जीत रही जब कि रॉयल चैलेजंर्स बेंगलुरु की छह मैचों में पांचवी हार थी। इसके पहले मुंबई इंडियंस कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेदबाजी करने का निर्णय लिया उनका फैसला उस समय सही साबित होता नजर आया जब मेहमान टीम ने 23 रनों के स्कोर पर दो विकेट गवां दिए, जिसमें फॉर्म में चल रहे विराट कोहली का भी विकेट शामिल था। विराट ने कुल नौं गेदें खेली और मात्र तीन रन बनाए। कोहली को जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेट कीपर ईशांत किशन ने लपका। उसके बाद तीसरे विकेट के लिए कप्तान डु प्लेसिस और रजत पाटीदार ने 82 रन जोड़कर बेंगलुरु टीम को उबारने की कोशिश की, जिसमें रजत ने मात्र 39 गेदों पर 50 रनों की उत्कृष्ट पारी खेली।

बेंगलुरु की टीम को उस समय सबसे बड़ा धक्का लगा, जब मैक्सवेल बिना कोई रन बनाए एस गोपाल की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिए गए। अगर मैक्सवेल कुछ समय मैदान पर टिकते तो निश्चित रुप से मेहमान टीम रनों के मामले में गति पकड़ सकती थी। उसके बाद दिनेश कार्तिक का आगमन होता है, वे कप्तान डु प्लेसिस संभलकर तथा मौके का बेहतर तरीके से फायदा उठाते हुए अपनी टीम को संवारने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन जसप्रीत बुमराह के दूसरा स्पेल मेहमान टीम पर कहर बनकर टूटा, बुमराह ने अपने आखिरी दो ओवरों में चार विकेट झटकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। पारी के आखिर में अनुभवी दिनेश कार्तिक ने 23 गेदों पर 53 रनों की नाबाद चमकीली पारी खेली।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर