
मुंबई : (Mumbai) अभिनेता कुणाल खेमू (Actor Kunal Khemu) की वेब सीरीज़ ‘सिंगल पापा’ (‘Single Papa’) का प्रीमियर दिसंबर 2025 में हुआ था और छह एपिसोड की इस कॉमेडी-ड्रामा ने रिलीज़ होते ही दर्शकों के बीच खास जगह बना ली। सीरीज़ को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद अब मेकर्स इसके दूसरे सीज़न के साथ लौटने के लिए तैयार हैं। नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर ‘सिंगल पापा 2’ (Netflix has officially announced ‘Single Papa 2’) का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद फैंस का उत्साह साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने ‘सिंगल पापा 2’ का नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बधाई हो, सीज़न 2 होने वाला है। सिंगल पापा: सीज़न 2, जल्द आ रहा है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।” इस घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर दर्शक अपनी खुशी जाहिर करते नज़र आ रहे हैं और नई किस्त का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
सीरीज़ की कहानी गहलोत परिवार की खट्टी-मीठी नोकझोंक और भावनात्मक रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। कुणाल खेमू इसमें गौरव गहलोत (Kunal Khemu plays the character of Gaurav Gehlot) के किरदार में नज़र आते हैं, जो एक लावारिश बच्चे को अपनाने का फैसला करता है। उनके साथ नेहा धूपिया, मनोज पाहवा, प्राजक्ता कोली और दयानंद शेट्टी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं। अब दूसरे सीज़न से दर्शकों को और ज़्यादा हंसी, इमोशन और दिल छू लेने वाले पल मिलने की उम्मीद है।


