spot_img

Mumbai : प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना का करारा जवाब दिया जाएगा: नारायण राणे

मुंबई : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह की आलोचना करने वालों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता करारा जवाब देंगे।

नारायण राणे मंगलवार को मुंबई में पत्रकारों से बात कर रहे थे। केन्द्रीय मंत्री राणे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्ट नेताओं पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन भ्रष्ट नेताओं के समर्थक एकजुट होकर इसका विरोध कर रहे हैं। यह सब देश का मतदाता देख रहा है और सभी भ्रष्टाचार समर्थकों को देश की जनता तड़ीपार कर देगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी नेता की गिरफ्तारी के खिलाफ एकजुट होकर अपना दुख मनाने के लिए रामलीला मैदान में एकत्र हुए थे। मतदाता ऐसे अयोग्य लोगों को चुनाव में हराएंगे। जिनके पास राजनीतिक कद और बौद्धिक शक्ति की कमी है, उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करना बंद कर देना चाहिए, अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता ऐसे लोगों को करारा जवाब देंगे।

राणे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जब शिवसेना में थे तो शिवसेना प्रमुख से मिलते समय चढ़ावा (रिश्वत की रकम) देते थे। कोरोना काल में जब लोग मर रहे थे, तब भी इन लोगों ने भ्रष्टाचार किया। इन लोगों को प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं के विरुद्ध बोलने का हक ही नहीं रह गया है। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ, प्रदेश मीडिया विभाग प्रमुख नवनाथ बन, प्रवक्ता ओमप्रकाश चौहान उपस्थित थे।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles