Mumbai: दो हजार के 87 फीसदी नोट बैंकों को वापस मिले : शक्तिकांत

0
131

मुंबई: (Mumbai) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि चलन से वापस लिए गए 2,000 रुपये के 87 फीसदी नोट बैंकों में जमा के रूप में वापस आए हैं।

शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा के बाद प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि 19 मई 2023 तक प्रचलन में मौजूद 2,000 रुपये के 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोटों में से 12,000 करोड़ रुपये अब भी वापस नहीं आए हैं। 29 सितंबर 2023 तक 3.42 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस आ गए हैं, जबकि 14,000 करोड़ रुपये के नोट अब भी वापस आने बाकी हैं।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने पिछले हफ्ते दो हजार रुपये के नोट वापस करने की समय-सीमा भी एक सप्ताह के लिए बढ़ाई थी। 2000 रुपये के नोट को बैंकों में बदलने और जमा करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर है। इससे पहले ये डेडलाइन 30 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 07 अक्टूबर कर दिया गया। आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का ऐलान 19 मई को किया था।