spot_img

Mumbai: पश्चिम रेलवे पर रविवार को सांताक्रुज और गोरेगांव स्टेशनों के बीच 5 घंटे का जम्बो ब्लॉक

मुंबई: (Mumbai) पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रैक, सिगनलिंग तथा ओवर हेड उपस्करों के रख-रखाव के लिए रविवार, 12 मई 2024 को सांताक्रुज एवं गोरेगांव स्टेशनों के बीच 10.00 बजे से 15.00 बजे तक अप तथा डाउन धीमी लाइनों पर 5 घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस ब्लॉक अवधि के दौरान सभी धीमी लाइन की उपनगरीय ट्रेनों को सांताक्रुज एवं गोरेगांव स्टेशनों के बीच फास्ट लाइन पर चलाया जाएगा। इस दौरान फास्ट लाइनों पर संचालित की जाने वाली सभी धीमी उपनगरीय सेवाएं विले पार्ले स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की अपर्याप्त लंबाई के कारण तथा राम मंदिर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की अनुपलब्धता के कारण नहीं रुकेंगी। हालांकि हार्बर लाइन पर विले पार्ले और राम मंदिर स्टेशनों पर सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। ब्लॉक के दौरान कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्त रहेंगी और कुछ बोरीवली एवं अंधेरी ट्रेनों को हार्बर लाइन पर गोरेगांव तक चलाया जाएगा। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी सभी स्टेशनों के स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है।

New Delhi : विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स का आईपीओ लॉन्च, 9 तक लगा सकते हैं बोली

नई दिल्ली : (New Delhi) इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने वाली कंपनी विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स इंटरनेशनल (Victory Electric Vehicles International) का 34.56...

Explore our articles