मुंबई : अमरावती जिले में सोमवार को सुबह सेमाडोह घाट मोड़ पर हुए बस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और करीब तीस लोग घायल हुए है। इनमें 15 लोगों की हालत चिंताजनक बनी है। इस घटना की छानबीन धारणी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
अमरावती जिले के जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने बताया कि अमरावती में चावला ट्रेवल्स नाम की एक निजी बस परतवाड़ा से धारणी हर दिन सरकारी कर्मचारियों को लेकर जाती थी। आज सुबह करीब आठ बजे परतवाड़ा-धारणी मार्ग पर संकरे पुल से 50 यात्रियों से भरी बस गहरी खाईं में गिर गई थी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और तीस लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज सेमाडोह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है। इनमें से 15 लोगों की हालत गंभीर है, इसलिए इन सभी को अचलपुर शासकीय अस्पताल में भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार इस हादसे में मरने वालों के नाम प्रांजलि रघुनाथ इंगले, राजेंद्र मोतीलाल पाल, पल्लवी कदम, और राजू काजले हैं। मेलघाट विधायक राजकुमार पटेल ने घटनास्थल का दौरा किया और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।