Mumbai : अंबरनाथ में पानी की टंकी साफ करते समय करंट लगने से 3 मजदूरों की मौत

0
163

मुंबई : (Mumbai) अंबरनाथ के जांभुल गांव में गुरुवार को सुबह पानी की टंकी (water tank in Jambhul village of Ambernath) साफ करते समय करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मजदूरों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

आज सुबह अंबरनाथ के जांभुल गांव में पानी की टंकी का सफाई कार्य शुरू था। उसी समय अचानक पंपिंग मोटर से बिजली का करंट पानी में उतर गया। इससे टंकी साफ कर रहे तीनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों मजदूरों की पहचान गुलशन मंडल, राजन मंडल और शालिग्राम कुमार मंडल के रूप में की गई है। घटना की गहन छानबीन जारी है और इस घटना से इलाके में आक्रोश है।