Mumbai : मुंबई में आयोजित महाआरोग्य शिविर में 254 लोगों ने लिया लाभ

0
14

मुंबई : (Mumbai) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर (occasion of Prime Minister Narendra Modi’s birthday) भाजपा मुंबई के पक्ष नेता नगरसेवक विनोद मिश्रा (BJP Mumbai party leader and corporator Vinod Mishra) ने कोंकणी पाड़ा स्थित मंगेश विद्यालय में भव्य महाआरोग्य शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था।

इस शिविर में मोतिया बिंदु, रेटीना जांच, दांतों की जांच, त्वचा संक्रमण और एक्स-रे जैसी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध थीं। कुल 254 लोगों ने इस शिविर का लाभ लिया। इस मौके पर विनोद मिश्रा ने प्रधानमंत्री मोदी के योगदान का उल्लेख किया और मनपा की डॉक्टर नसरीन की टीम, जैन औषधालय के भावेश और अन्य सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। भाजपा कार्यकर्ता यदुवंश सिंह, संदीप उपाध्याय, सुशील पांडे (BJP workers Yaduvansh Singh, Sandeep Upadhyay, Sushil Pandey) और वार्ड 43 के अध्यक्ष लालू सोनी की टीम ने भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस आयोजन से क्षेत्रवासियों को न केवल स्वास्थ्य लाभ मिला, बल्कि समाज में एकता और जागरूकता भी बढ़ी।