Mumbai : डेढ़ करोड़ मूल्य के हाथी दांत बेचने आए 2 लोग गिरफ्तार

0
197

मुंबई : ठाणे पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत दूसरे राज्य से अवैध रूप से हाथी के दांत की तस्करी करने आए 2 आरोपियों को अपराध शाखा वागले यूनिट 5 ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है । पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से डेढ़ करोड़ मूल्य के हाथी के 2 दांत बरामद किए हैं ।

सहायक पुलिस आयुक्त नीलेश सोनावणे ने गुरुवार को आयोजित एक पत्रकार परिषद के माध्यम से पत्रकारों को बताया कि अपराध शाखा वागले यूनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विकास घोड़के के ,सहायक पुलिस निरीक्षक भूषण शिंदे को किसी गुप्त खबरी के माध्यम से जानकारी मिली थी कि तमिलनाडु से हाथी के दांत की तस्करी कर 2 लोग ठाणे कोपरी आनंद नगर नाका में बेचने आने वाले हैं।

जिसके पश्चात अपराध शाखा वागले यूनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विकास घोड़के की मार्गदर्शन में तमिलनाडु राज्य के निवासी 41 वर्षीय मोहम्मद रफी इब्राहिम सैयद और मुंबई डोंगरी निवासी 35 वर्षीय रहीम बादशाह खान कुछ जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया। जबकि आरिफ नामक आरोपी की तलाश जारी है । गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो हाथी के दांत बरामद किए गए जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। कोपरी पुलिस ने वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम 1972 के तहत धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। ठाणे न्यायालय ने 6 मई तक आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है।