spot_img
HomelatestMumbai : पश्चिम रेलवे की 2 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

Mumbai : पश्चिम रेलवे की 2 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

मुंबई : (Mumbai) पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर 2 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित किए गए हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक (Vineet Abhishek) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्‍या 09301 बांद्रा टर्मिनस- डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल को अब 30 जनवरी, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्‍या 09302 डॉ. अम्बेडकर नगर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल को अब 29 जनवरी, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 09412 अहमदाबाद- थिविम स्पेशल को अब 08 जनवरी, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09411 थिविम- अहमदाबाद स्पेशल को अब 09 जनवरी, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09301, 09302 एवं 09412 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर