मुंबई:(MUMBAI) छत्रपति संभाजी नगर शहर में गुलाब गार्डेन के सामने सोमवार को नाले में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज घाटी अस्पताल में हो रहा है। इनमें से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार संभाजीनगर शहर के गुलाब गार्डन के सामने से सोमवार को गुजर रहे चार युवक अचानक नाले में गिर गए। फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और विष्णु उगले और एक अन्य को तत्काल नाले से निकालकर घाटी अस्पताल पहुंचाया। घाटी अस्पताल में विष्णु उगले की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। नाले में गिरते ही दो युवकों की मौत हो गई, जिनकी पहचान अंकुश थोरात और रावसाहेब घोरपड़े के रूप में हुई है।