spot_img

Mumbai : ठाणे जिले में 16 जिलेटिन की छड़ें और 17 डेटोनेटर बरामद

मुंबई : ठाणे जिले में स्थित मुंब्रा के रेतीबंदर इलाके में पुलिस ने मंगलवार दोपहर में छापा मारकर 16 जिलेटिन की छड़ें और 17 डेटोनेटर बरामद किया है। गणेशोत्सव पर्व से पहले विस्फोटकों की बरामदगी से पुलिस सतर्क हो गई है और मामले की गहन छानबीन कर रही है।

ठाणे पुलिस को मुंब्रा के रेतीबंदर इलाके में विस्फोटक रखे जाने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी आधार पर पुलिस ने दोपहर में रेतीबंदर इलाके में छापा मारा। पुलिस टीम को रेतीबंदर इलाके में दो जगह उक्त विस्फोटक मिले। इसके पास ही हो अज्ञात बोट भी संदिग्ध अवस्था में पाई गई है। पुलिस ने बोट भी बरामद कर लिया है।

मुंब्रा में विस्फोटक की बरामदगी के बाद पुलिस के साथ ही राजस्व अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं। साथ ही आगामी दिनों में गणेशोत्सव के पहले विस्फोटकों की बरामदगी से पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह विस्फोटक गणेशोत्सव के दौरान दहशत फैलाने के लिए तो नहीं लाया गया था।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles