spot_img

Mumbai : गोरंगांव में मांसाहारी भोजन करने के बाद 12 लोग बीमार, तीन की हालत चिंताजनक

मुंबई:(Mumbai ) गोरेगांव के संतोष नगर इलाके (Santosh Nagar area) में मांसाहारी भोजन करने से 12 लोगों की तबीयत खराब हो गई। सभी को एमडब्ल्यू देसाई अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से 9 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार गोरेगांव पूर्व के संतोष नगर क्षेत्रान्तर्गत सैटेलाइट टॉवर में रविवार को मांसाहारी भोजन करने के बाद 12 लोगों को उल्टी, पेट दर्द और मितली आदि की शिकायतें होने लगी। इसके बाद सभी को एमडब्ल्यू देसाई अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें से 9 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि स्वप्रिल दहाणुकर, मुस्ताक अहमद और सुजीत जायसवाल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इन तीनों का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

Explore our articles