Mumbai : आमिर खान ने रखा ज्वाला गुट्टा की बेटी का नाम, भावुक होकर गोद में लिया

0
25

मुंबई : (Mumbai) तमिल अभिनेता विष्णु विशाल और पूर्व बैडमिंटन चैंपियन ज्वाला गुट्टा (Tamil actor Vishnu Vishal and former badminton champion Jwala Gutta) इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों के घर बेटे का जन्म हुआ है, जिसकी खुशी में एक भव्य नामकरण समारोह आयोजित किया गया। इस खास मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Bollywood superstar Aamir Khan) भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि आमिर खान ने खुद इस नवजात बच्चे का नाम रखा, जिसे सुनकर सभी बेहद भावुक हो गए। आमिर की उपस्थिति ने इस समारोह को और भी खास बना दिया और सोशल मीडिया पर फैंस उनकी सादगी और स्नेह की जमकर तारीफ कर रहे हैं। विष्णु और ज्वाला ने भी आमिर का आभार जताते हुए कहा कि उनके लिए यह दिन हमेशा यादगार रहेगा।

आमिर ने दिया खास नाम

आमिर का विष्णु और ज्वाला (Vishnu and Jwala) के साथ खास रिश्ता है। इसलिए, यह बरसा समारोह बहुत खास और भावनात्मक था। विष्णु और ज्वाला ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं और खुलासा किया कि ‘आमिर ने लड़की का नाम रखा है।’ उन्होंने कहा कि आमिर खान ने लड़की का नाम ‘मीरा’ (‘Mira’) सुझाया और परिवार ने खुशी-खुशी इसे स्वीकार कर लिया। इस फोटो में आमिर अपनी बेटी को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं।

ज्वाला गुट्टा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमारी मीरा! (“Our Mira!) आमिर के बिना यह पल पूरा नहीं होता। खूबसूरत नाम के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। हम आपसे प्यार करते हैं।” विष्णु विशाल ने भी लिखा, “हमारी बच्ची का नाम मीरा रखने के लिए आमिर खान सर को दिल से शुक्रिया। हम वाकई इस खास पल को शेयर करने के लिए उनके हैदराबाद आने की सराहना करते हैं।” विष्णु और ज्वाला की बेटी का जन्म 22 अप्रैल, 2025 को हुआ था। आमिर के सुझाव पर उन्होंने बच्ची का नाम ‘मीरा’ रखा। आमिर खान और विष्णु विशाल (Aamir Khan and Vishnu Vishal) के बीच पिछले कुछ समय से दोस्ती बढ़ रही है। ऐसे समय में यह जरूर खास है कि आमिर उनके परिवार के खास पल में शामिल हुए और उसका नाम रखा।