motivational स्टोरी : अपना ही सदस्य

0
207

प्रख्यात सर्वोदयी नेता आचार्य विनोबा भावे अपने भू- दान यज्ञ के (land donation sacrifice) लिए जब किसी गांव में किसी ऐसे व्यक्ति के पास जाते, जिसके पास आवश्यकता से अधिक भूमि होती तो वे उससे कहते, “आप कितने भाई हैं?” यदि किसान उत्तर देता, “तीन” तो विनोबा कहते, “मुझे अपना चौथा भाई समझ लो और अपने भाई को थोड़ी भूमि दो।

इसी तरह किसी से पूछते, “आपके कितने लड़के हैं? यदि उत्तर मिलता दो या तीन या जो भी, तो विनोबा कहते, “मुझे अपना तीसरा या चौथा बेटा मानकर थोड़ा भूअंश दीजिए। कहना न होगा कि अपने इस प्रिय भाई या बेटे को कोई निराश न करता। इसी तरह दान में मिली भूमि को (Earth )विनोबा भूमिहीनों में वितरित कर देते।