सबसे अच्छी प्रशिक्षक होती है माँ

0
125

माँ से बेटे-बेटियों का रिश्ता अटूट होता है। इस रिश्ते से बड़ा रिश्ता कोई नहीं। जिंदगी के सबसे प्यारे और महत्वपूर्ण व्यक्ति माँ को हम मदर्स डे पर धन्यवाद करते हैं, क्योंकि माँ के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। इतना दर्द और पीड़ा सहकर हमें इस खूबसूरत दुनिया में लाने के लिए हम सब उनके शुक्रगुजार हैं।

माँ सबसे प्यारी और पूजनीय है। दुनिया में किसी भी तरह का प्यार माता-पिता द्वारा किये गए प्रेम की बराबरी नहीं कर सकता। माँ अपने बच्चे की सबसे अच्छी प्रशिक्षक और मार्गदर्शिका होती है। माँ ही वह पहली शख्स होती है जिसे हम अपनी ख़ुशी में सबसे पहले याद करते हैं। माँ को ईश्वर से अपने गर्भ में एक नवीन जीवन को गहन प्रेम और देखभाल के साथ विकसित करने की शक्ति का आशीष मिला है।

सभी माताओं को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए और उन्हें अपने बच्चों के लिए किए जाने वाले सभी कार्यों और बलिदानों के लिए प्रशंसा करनी चाहिए। उन्होंने अपने बच्चों के लिए सब कुछ किया है। और अब हमारा समय उनके प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का है। हमें पूरी कोशिश करनी चाहिए कि हम उन्हें कभी निराश न करें और उनके दुःख का कारण न बनें।

हमारी मां हमें सभी कठिनाइयों से बचाती है वह अपने सभी दुखों को भूल जाती है और अपने बच्चे के लिए खुश रहती है।
आज मदर्स डे पर हम सभी को अपनी माताओं को न केवल खुश करने का संकल्प लेना चाहिए बल्कि हमारे जीवन के हर पड़ाव पर उनका साथ पाने की पहल करनी चाहिए।

मोनिका श्रीवास्‍तव

युवा पत्रकार